देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 19,968 नए मामले मिले हैं। शनिवार के मुकाबले नए आंकड़ों में 10 प्रतिशत की कमी हुई है। वहीं 673 संक्रमितों की मौत हो गई है।
देश में दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 1.68 प्रतिशत रह गया है, सक्रिय मामले 2लाख से अधिक। अब तक कुल 4, 20,86,383 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
देश में दैनिक संक्रमण दर में भी कमी जारी है, घटकर 1.68 प्रतिशत रह गया है। इस बीच देश भर में कोरोना वैक्सीन की 175 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। देश में शनिवार को वैक्सीन की 30,81,336 डोज लगाई गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.82 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं।