देश में कोरोना की रफ्तार अब थमती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 34,113 नए मामले आए हैं। वहीं 346 संक्रमितों की मौत हो गई है।
रविववार को कोरोना के 44, 877 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 26 लाख 31 हजार 421 हो गई थी। महामारी से 684 और लोगों की मौत हुई थी।
देश में अभी 5,37,045 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.26 प्रतिशत है। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.55 प्रतिशत है।
विकास पाठक
संपादक