वृष राशि ::- आज के दिन आध्यात्मिक चिंतन-मनन की तरफ आकर्षित रहेंगे,आजीविका के क्षेत्रों में उन्नति न होने के कारण आपका संस्थान के प्रति मन में उच्चाटन का भाव रह सकता है, व्यापारी वर्ग आर्थिक चिंताओं को लेकर परेशान रहेंगे हेल्थ में शारीरिक परिश्रम में कमी और भोजन अनियंत्रित रहा तो आप मोटापे की समस्या से परेशान हो सकते हैं,घर की साज-सज्जा पर ध्यान दें, इससे संबंधित कोई वस्तु की खरीददारी करने की सोच रहें है तो दिन उपयुक्त रहेगा।
आज कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा,समय अनुकूल है,मित्रों तथा सहयोगियों से उचित सहयोग मिलने से आपकी कोई चिंता दूर होगी,अध्ययनरत लोगों के लिए अच्छे तथा संतोषजनक परिणाम आएंगे।