देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,877 नये मामले,684 संक्रमितों की मौत

Spread the love

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,877 नए केस आए हैं। और वहीं 684 लोगों की मौत हो गई। देश में पॉजिटिविटी रेट 3.17 हो गया है।


देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 5 लाख 37 हजार 45 हो गई है। अभी तक 4 करोड़ 15 लाख 85 हजार 711 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।


अभी तक कोरोना टीकाकरण 172 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 49 लाख 16 हजार 801 डोज़ दी गईं, जिसके बाद वैक्सीन की 172 करोड़ 81 लाख 49 हजार 447 डोज़ दी जा चुकी हैं।

60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.72 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं।


Spread the love