भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 58,077 नए मामले सामने आए हैं वहीं 657 संक्रमितों की मौत हुई है।
जिसके बाद मामलों की संख्या अब 42,536,137 हो गई है। देश में 697,802 सक्रिय मामले हैं। 150,407 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए हैं।
वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.89 रहा, पिछले 24 घंटे में 48,18,867 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है, जिसके बाद अब कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,71,79,51,432 हो गया है। गुरुवार को 1,241 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी,
विकास पाठक
संपादक