कोरोना का भयः फिर शुरू हुईं पाबंदियां! मुख्यमंत्री ने दिए आदेश, यहां सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य

Spread the love

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर पाबंदियां लगनी शुरू हो गयी हैं। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मरीजों में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। आदेश के तहत एनसीआर से जुड़े सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद गाजियाबाद और नोएडा में भी कोरोना केस में वृद्धि होने लगी। बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। गाजियाबाद और नोएडा में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ी हुई है। ऐसे में सरकार ने कोरोना केस में दिख रही वृद्धि के बाद दिल्ली और एनसीआर से जुड़े जिलों में मास्क को सभी सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य किया गया। राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटों में 115 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 29 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि, इससे पहले 135 नए मामले सामने आए थे। इस प्रकार कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी आई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।


Spread the love