देश में आज कोरोना संक्रमण के 27,409 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 347 मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव मरीज 4.23 लाख हो गए हैं। भारत में संक्रमण से 82,817 लोग ठीक भी हुए।
भारत में जहां सोमवार को कोविड-19 के 34082 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे।वहीं, आज इनकी संख्या में भारी गिरावट देखी गई है।
देश में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 12,29,536 सैंपल टेस्ट किए गए, पूरे देश में अब तक 173.42 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। सोमवार को 44,68,365 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।
विकास पाठक
संपादक