मुंबई ::- कोरोना के मामले देश भर तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कुछ प्रतिबंध लगा दिए है तथा रात्रि कर्फ्यू का समय शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया है, एवं लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने की पाबंदी लगा दी गई है।
नियमों का पालन न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई पर
कर्फ्यू लगने के बाद अगर किसी व्यक्ति को नियमों का पालन ना करते पाया गया तो उसपर कोरोना अधिनियम 1897, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और अन्य कानूनी प्रावधानों के अलावा, भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है। जो चिंता की बात है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है
विकास पाठक
संपादक