राहत की खबरः 12 से 14 साल तक के बच्चों को 16 मार्च से लगेगी वैक्सीन! 60 साल से ऊपर वाले ले सकते हैं तीसरी डोज

Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे 12 से 14 साल के बच्चों के लिए यह खबर राहत वाली खबर है। बताया जा रहा है कि 12 से 14 साल के बच्चों को आगामी 16 मार्च से वैक्सीन लगेगी। आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मन सुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाने की अपील की। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज ले सकता है। इसके लिए बनाई गईं अनिवार्यताओं को खत्म कर दिया गया है। दरअसल पहले फ्रंट लाइन वर्कर और गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों के लिए ही प्रिकॉशन डोज की अनुमति दी गई थी। इस दौरान 12 से 14 साल तक के बच्चों को कार्बेवैक्स लगाई जानी है।  इस वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई कंपनी ने बनाया है। कार्बेवैक्स एक रिकॉम्बिंनेंट प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। यह कोरोना वायरस की सतह पर पाए जाने वाले प्रोटीन से बनी है। यह स्पाइक प्रोटीन ही वायरस को शरीर की कोशिकाओं में घुसने में मदद करता है। 


Spread the love