कोरोना की बढ़ती रफ़्तार चिंताजनक है वहीं रविवार को बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,71,202 नए केस सामने आए हैं,शनिवार को 2,369 ज्यादा केस है, जबकि 314 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं 1,38,331 लोग ठीक होकर अस्पताल से लौटे भी हैं।
देश में इस वक्त एक्टिव केस 15,50,377 हैं तो वहीं देश का पॉजिटिविटी रेट 16.28% हो गया है। तो वहीं देश में इस वक्त ओमिक्रोन के 7,743 केस हो गए हैं। देश में कुल रिकवरी 3,50,85,721 हो चुकी है।
भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए 16,65,404 सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं।
विकास पाठक
संपादक