नैनीताल::- नैनीताल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है, दिन प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़तेजा रहें है। वहीं रैमजे नर्सिंग छत्रावास की 16 नर्सिंग छात्राओं में एक साथ कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की पुष्टि के बाद संक्रमित छात्राओं को छात्रावास में आइसोलेट कर दिया है।
रैमजे नर्सिंग छात्रावास की छात्राएं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। आरटीपीसीआर की जाँच में सभी छात्राएं पॉजिटिव आई थी।छात्रावास व अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि रविवार को रैमजे नर्सिंग छत्रावास की 16 नर्सिंग की छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सभी छात्राओं को छात्रावास में आइसोलेट कर दिया है।
एवं छात्रावास क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन बना दिया गया है।