यूपी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में स्थित खाली प्लांट में रखे बिजली के तारों में अचानक आग लग गई जिस कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग की भीषण लपटों के बीच धुएं के गुबार उठते रहे। लोगों ने जब धुएं का गुबार उठता देखा तो लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचे और लगी भीषण आग पर काबू पाया। आग की चपेट में करीब 25 से 30 केबल के रोल जल गए।
काकोरी के जेहटा पावर हाउस में एक बिजली के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें भूमिगत केबल रखी थी, जिनमें से करीब 25 से 30 बिजली के तार के रोल में भीषण आग लग गई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जेहठा पावर हाउस से मेहताब बाग तक भूमिगत केबल बिछाने का काम एक अस्ट्रोलाइट कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें आग लगी, वह कंपनी का निजी गोदाम था।
वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र सचदेवा ने बताया कि तारों के लगभग 25 से 30 बंडल आग की चपेट में आए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 से 6 करोड़ है। प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र ने बताया कि एक केबल रोल की कीमत 18 लाख रुपए है। चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार ने कहा कि दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल, किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जाँच कर रही है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ के काकोरी थाना अंतर्गत मेहता चौक पर आग लग गई। जानकारी मिलने तक घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। pic.twitter.com/pjtIP7jhnh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2022