कर्नाटक में क्रैश हुआ एयरफोर्स का ट्रेनी विमान, विमान में सवार पायलट सुरक्षित

Spread the love

कर्नाटक के चामराजनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मकाली गांव में इंडियन एयरफोर्स का एक ट्रैनी विमान क्रैश होने की खबर मिली है। राहतभरी खबर ये है कि विमान में सवार पायलट सुरक्षित पाए गए हैं। इसकी जानकारी इंडियन एयरफोर्स ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक किरण प्रशिक्षण विमान के परखच्चे उड़ते दिखाई दे रहा हैं। हादसा काफी बड़ा था लेकिन गनीमत रही कि दोनों पायलट सुरक्षित है। दोनों पायलट को बेंगलुरू ले जाया गया है।  हालांकि हादसे की पीछे की वजह क्या है इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल एयरफोर्स ने हादसे का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के ऑर्डर दे दिए गए हैं।


Spread the love