लगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा स्थगित! दो दिन में 6 श्रद्धालुओं की मौत

Spread the love

कश्मीर के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश का असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा है। लगातार दूसरे दिन यात्रा स्थगित कर दी गई है। बालटाल में भूस्खलन के बाद रूट चपेट में आ गया।

कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह शुक्रवार (07 जुलाई) को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक खराब मौसम के कारण बालटाल और पहलगाम रूटों पर अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन यानी शनिवार को भी स्थगित है। अधिकारियों ने कहा कि मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि किसी श्रद्धालु को गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं है। उधर ऊंचाई पर ऑक्सीजन कम होने की वजह से दो दिनों में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल स्थित दोनों रूटों से शुरू हुई। यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है। इस साल 30 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू से लेक अब तक कुल 43,833 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। अधिकारियों के मुह एप में खोलें लिंगम के दर्शन कर चुके तीर्थयात्रियों की संख्या 84,000 से अधिक हो गई है।


Spread the love