बिपरजॉय: आज रात 8 बजे से शुरू होगी लैंडफॉल प्रक्रिया, 115-125 किमी प्रति घंटा हो सकती है हवा की गति

Spread the love

गुजरात: ईएमडी (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवात बिपरजॉय आज गुजरात के तट पर टकराने वाला था. लेकिन हवाओं की गति में कमी होने की वजह से इसके देरी से पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, लैंडफॉल प्रक्रिया (Landfall Process) रात 8 बजे के आसपास शुरू होने के आसार हैं.

गुजरात राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया, ‘मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के अब गुरुवार रात 9-10 बजे के आसपास तट से टकराने की उम्मीद है. क्योंकि हवाओं की गति धीमी हो गई है. संभावित चक्रवात के जमीन से टकराने पर हवा की गति 115-125 किमी प्रति घंटा होने की आशंका है. केवल तूफान की गति कम हुई है, लेकिन संकट अभी टला नहीं है, इसलिए एहतियात के तौर पर प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है.’

आईएमडी (IMD) में साइक्लोन के लिए प्रभारी अनंदा दास ने आज बताया, ‘चक्रवात आज शाम 8 बजे से पहले यानी 6 से 7 बजे के बीच गुजरात तट से टकरा सकता हैं. और यह प्रक्रिया आधी रात तक चल सकती है. ये तूफान गुजरात के तट, खासकर 300 किलोमीटर के व्यास वाले खाड़ी वाले क्षेत्रों में टकराएगा.’ वहीं, आईएमडी ने कहा कि अगले 3 घंटों के दौरान गुजरात राज्य के द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और कच्छ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश (5-15 मिमी/घंटा) हल्की गरज के साथ हो सकती है. हवाओं की स्पीड 40 किमी प्रति घंटे से कम (झोंकों में) होने की संभावना है.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने चक्रवात बिपरजोय द्वारा उत्पन्न संभावित जोखिमों के सामने सक्रिय उपायों की आवश्यकता को अधिकारियों के सामने रेखांकित किया है और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया है. राज्य सरकार ने सेना, नौसेना, स्टेट रिजर्व डिफेंस फोर्स (SRDF), नेशनल रिजर्व डिफेंस फोर्स (NRDF) और कोस्ट गार्ड की मदद से प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया है. लगभग 94,000 से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.


Spread the love