बिहार में प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज! बीजेपी नेता की मौत

Spread the love

बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद प्रोटेस्ट निकाल रहे बीजेपी नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। इस घटना में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज में जहानाबाद नगर में बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है।

राजधानी पटना के सड़कों पर मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं और पुलिस की बीच झड़प हो गई। पुलिस के लाठीचार्ज में कई बीजेपी नेताओं को गंभीर चोटें भी आई हैं। वहीं, मिली जानाकारी के अनुसार पुलिस के लाठीचार्ज से जहानाबाद के बीजेपी महामंत्री विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। इस सूचना के बाद विजय सिंह के गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद बीजेपी के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई है। वहीं इस घटना को लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने एबीपी न्यूज से कहा कि मौत चोट लगने से नहीं हुई है। मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। वही अब इस घटना के बाद राजनीति गरमा गई है. मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश सरकार को घेरा है। इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है। नड्डा ने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है, जिस व्यक्ति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं। वहीं पटना में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत की सूचना जैसे ही उनके गांव जहानाबाद के कल्पा में पहुंची तो परिजन सदमे में आ गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया। वहीं विजय कुमार सिंह के चाचा ने बताया आज सुबह ही वे पटना में प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए थे। विजय के मोबाइल से ही रूपेश नाम के व्यक्ति ने फोन कर पहले घायल होने और बाद में मौत होने की सूचना दी। वहीं इस सूचना के बाद विजय के परिजनों में कोहराम मचा है।

 


Spread the love