मसूरी भाजपा मंडल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व देश के हित में किए गये कार्यों को याद किया। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने के लिए लगातार काम कर रहे है आज अमेरिका जैसा प्रभावशाली देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेहमान नवाजी कर रहा है जो देश के लिये गर्व की बात है। भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का लगाया हुआ भाजपा का पौधा आज विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हो गया है। उन्होंने हमेशा देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य किया व देश की आजादी के बाद कश्मीर समस्या को लेकर मुखर होकर आंदोलन किया व कहा कि एक देश में एक विधान, एक निशान व एक कानून होना चाहिए। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाकर पूरे देष में एक विधान, एक निशान और एक कानून को लागू किया गया। उन्हांेने सबसे कम उम्र में अपनी कुशाग्र बुद्धि के बल पर कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। वहीं देश की आजादी के बाद पहली संसद में सदस्य चुने गये व केंद्रीय मंत्री बने लेकिन अपने सिद्धांतों से नहीं डिगे व मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने जनसंघ का गठन किया व पहले अध्यक्ष बने। उन्होंने आह्वान किया कि डा. मुखर्जी के बताये मार्ग पर चलें।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने कहा कि डा. मुखर्जी ने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। वह धारा 370 के खिलाफ थे तथा उन्होंने एक देश एक निशान व एक संविधान के तहत कश्मीर में आंदोलन किया व वहीं पर उनकी मृत्यु हुई। उन्होंने बताया कि डा. मुखर्जी संविधान सभा के सदस्य भी रहे व भारत के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई। ऐसे महान युग पुरूष के जन्म दिन पर उनके संकल्पों को साकार करने के लिए सभी को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री कुशाल राणा ने किया।