नई दिल्ली ::- देशभर में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी और कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच DGCI डीजीसीआई ने भारत बायोटेक के वैक्सीन को 12 से 18 साल के बच्चों व किशोरों पर आपातकालीन इस्तेमाल को लेकर मंजूरी दे दी है।
दुनिया में बच्चों की वैक्सीन की बात करें तो फाइजर बायोटैक 5 साल से ऊपर बच्चों के लिए वैक्सीन बना रही है। ये वैक्सीन अमेरिका और यूरोप में लगनी शुरू भी हो चुकी है।
भारत बायोटेक के वैक्सीन की मंजूरी 12 से 18 वर्ष के बच्चों व किशोरों को है। 15-18 साल के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा। 3 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी।
60 वर्ष के ऊपर से गंभीर बीमारियों वाले लोगों के लिए भी प्रीक्वेशन डोज (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी।
विकास पाठक
संपादक