4 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा में ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी, जानिए क्या रहेगा इस बार विशेष

Spread the love

4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यूपी और उत्तराखंड के करीब 4 करोड़ कांवड़िये हरिद्वार और गोमुख से जल उठाएंगे। हरियाणा बॉर्डर से उत्तराखंड बॉर्डर तक सहारनपुर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। उत्तराखंड में आईडी देखकर कांवड़ियों की एंट्री होगी। कांवड़ियों और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और करीब 400 CCTV लगाए गए है।

5 जोन में बंटा वेस्ट यूपी
कांवड़ यात्रा के लिए पूरे वेस्ट यूपी को 5 जोन में बांटा गया है। मेरठ मंडल में मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत पहला जोन रहेगा। गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर दूसरा जोन है। सहारनपुर मंडल तीसरा जोन रहेगा। बरेली चौथा जोन और आगरा 5वां जोन होगा।

सहारनपुर में तीन मार्ग मुख्य
पुलिस ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सहारनपुर को 10 जोन, 20 सेक्टर, 52 सब सेक्टर में बांटा गया है। इनमें उत्तराखंड बॉर्डर की काली नदी चौकी से गागलहेड़ी तिराहे तक जोन एक बनेगा। इसका मुख्यालय मक्का बांस रहेगा। गागलहेड़ी तिराहे से राकेश केमिकल तक जोन दो, देहरादून रोड स्थित राकेश केमिकल से घंटाघर तक जोन तीन, घंटाघर से नकुड़ तिराहे तक जोन चार, नकुड़ तिराहे से हरियाणा बार्डर पर यमुना नदी के पुल तक जोन पांच रहेगा।

गागलहेड़ी तिराहे से रुड़की बॉर्डर की पुलिस चौकी तक जोन छह, मंगलौर रोड देवबंद से बड़गांव, नानौता, गंगोह तक जोन सात रहेगा। बड़गांव से संजय चौक होते हुए गंगोह तक जोन आठ रहेगा। उत्तराखंड की मंगलौर चौकी से देवबंद चौकी घलौली बॉर्डर जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा तक जोन नौ और गागलहेड़ी से शाहजहांपुर तक पर हाईवे जोन 10 रहेगा।

पुलिस फोर्स और इंटेलिजेंस रखेगी नजर
कांवड़ यात्रा की निगरानी के लिए 3 IPS, 10 CO, 35 इंस्पेक्टर, 165 सब इंस्पेक्टर, 1100 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई है। वहीं इंटेलिजेंस विभाग भी हरियाणा बॉर्डर से उत्तराखंड बॉर्डर तक तैनात रहेगा। जो संदिग्ध लोगों नजर रखेगा। भोलों की वेशभूषा में भी इंटेलिजेंस विभाग के लोग कांवड़ियों के साथ रहेंगे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ड्यूटी में पुलिसकर्मी बढ़ाए जा सकते हैं।

40 किलोमीटर तक लगेंगे 58 शिविर
हरियाणा बॉर्डर से लेकर उत्तराखंड बॉर्डर तक 58 शिविर लगेंगे। जिनमें स्वास्थ्य विभाग के भी 18 हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे। कांवड़ मार्गों पर शिविरों में बिजली निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए गए है। आकस्मिक स्थिति में वाहन में जनरेटर की व्यवस्था, कांवड मार्गों के पास से झाड़ियों की कटाई, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस के साथ ही दोपहिया वाहनों में भी चिकित्सक के साथ फर्स्ट एड की व्यवस्था, मार्गों का गड्ढामुक्त करने, सड़कों के डिवाईडरों पर फलेक्टर लगवाने, नहरों पर गोताखोर रहेंगे। महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था रहेगी।

दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करवाने के साथ साथ विभागीय अधिकारियों को स्वयं मार्गों का निरीक्षण कर समीक्षा करने को कहा गया है। रुट डायवर्जन की समय सारिणी अन्य जिलों को भेजी जाएगी। कांवड़ मार्ग के प्राइवेट अस्पतालों को आरक्षित किया जाएगा। अधिकारियों का व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाएगा। 112 गाडियों में आवश्यक प्राथमिक दवाओं 24 घंटे साथ रखेंगे। शिविर की रसोई में पर्दों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।

14 जिलों में नहीं जाएगी बिजली
बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक ने 14 जिलों मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंद शहर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर के सभी अधिकारियों कांवड़ यात्रा से पहले बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। ढीले तारों को कसने, विद्युत पोलों को प्लास्टिक शीट से कवर करने, जर्जर तार और खम्भों की मरम्मत करने के निर्देश दिए है।

बिजली विभाग ने 14 जिलों के नंबर जारी किए
बिजली विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 1912 एवं टोल-फ्री नंबर 1800-180-3002 शिकायत करने के लिए जारी किया है। मेरठ क्षेत्र में मोबाइल नंबर 9193330312, गाजियाबाद क्षेत्र 9193320115, बुलंद शहर क्षेत्र 9193302137, सहारनपुर क्षेत्र 9193330422, मुरादाबाद क्षेत्र 9193300109, नोएडा क्षेत्र 0120-2510738 जारी किए है।

12 फीट से ऊंची कांवड़ रहेगी बैन
इस बार यात्रा में 12 फीट से ऊंची कांवड़ को लाने और ले जाने पर बैन रहेगा। यही नहीं, कांवड़िये अपने साथ भाले, त्रिशूल या किसी प्रकार का हथियार लेकर नहीं चलेंगे। बॉर्डर पर ही कांवड़ियों की चेकिंग होगी। ID कार्ड भी चेक किया जाएगा। इसके बाद कांवड़ रूट पर प्रवेश मिलेगा।

”प्लास्टिक फ्री होगी कांवड़ यात्रा”
मेयर डॉ.अजय सिंह ने कहा, इस बार प्लास्टिक फ्री इंडिया की तरह यात्रा को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा। डीएम डॉ.दिनेश चंद्र ने कहा, ”सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्माकोल पूरी तरह बैन रहेगा। मिट्‌टी, लकड़ी, पत्ते के बर्तनों को शिविरों में यूज किया जाएगा। कैंप में हाइजीन और फूड क्वालिटी को भी मेंटेन रखा जाएगा। एंटी लार्वा स्प्रे, सैनिटाइजेशन तथा सड़कों पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था की जाएगी। कांवड़ मार्ग पर पेयजल की उचित व्यवस्था की जाएगी।

यह रहेगा रूट प्लान

  • मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले वाहन रामपुर तिराहा, रोहाना देवबंद, नागल, कोलकी कट से होते हुए अंबाला और देहरादून बाइपास से होते हुए बिहारीगढ़ से देहरादून जाएंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान इस मार्ग पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

  • मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन रोहाना, देवबंद, नागल, कोलकी कट से होते हुए देहरादून बाइपास जाएंगे। छुटमलपुर से चौकी बडकला थाना फतेहपुर से होते हुए भगवानपुर और बिझौली (अंडरपास) से रुड़की, बहादराबाद, ज्वालापुर से हरिद्वार पहुंचेंगे।

  • 20 जुलाई की देर रात से इस मार्ग से आने वाले भारी वाहनों का संचालन छुटमलपुर से बडकला से हरिद्वार की ओर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा और इन वाहनों को वाया बिहारीगढ-देहरादून की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

  • देहरादून-हरिद्वार से मुजफ्फरनगर होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन 17 जुलाई को सुबह आठ बजे से सीधे यमुनानगर से करनाल, पानीपत, सोनीपत होकर दिल्ली की ओर जाएंगे। यह वाहन कोलकी कट से मुजफ्फरनगर से नहीं चलेंगे।

  • देहरादून-हरिद्वार से मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली यात्री बसें एवं छोटे वाहन कोलकी कट से उतरकर नागल से देवबंद से रोहाना से होते हुए रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर जाएंगे।

  • अंबाला-यमुनानगर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त वाहन अंबाला-देहरादून बाइपास से संचालित होंगे।

  • अंबाला-यमुनानगर से हरिद्वार की ओर जाने वाले सभी वाहन 20 जुलाई की रात तक छुटमलपुर से बडकला से भगवानपुर से बिझौली अंडर पास से रुड़की से बहादराबाद से होकर हरिद्वार जाएंगे।

  • सभी वाहन 20 जुलाई की रात से उस मार्ग से आने वाले भारी वाहनों का संचालन छुटमलपुर से बडकला से हरिद्वार की ओर पूर्णतया प्रतिबंधित करते हुए इन वाहनों को वाया बिहारीगढ़-देहरादून की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

  • देहरादून-हरिद्वार से यमुनानगर-अंबाला की ओर जाने वाले समस्त वाहन देहरादून-अंबाला बाइपास से होकर संचालित होंगे। इन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

  • दिल्ली,बागपत व शामली की ओर से देहरादून और हरिद्वार की ओर जाने वाला समस्त वाहन चुन्हेटी कट से अंबाला बाइपास पर चढ़कर आगे चला जाएगा। दिल्ली, बागपत व शामली की ओर से 17 जुलाई से केवल यात्री बसें एवं हल्के वाहन ही संचालित होंगे। जबकि भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

  • सहारनपुर की ओर से शामली जाने वाली यात्री बसें व हल्के वाहन वाया रामपुर मनिहारान, नानौता होकर शामली को जाएंगे। शामली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन 17 जुलाई की सुबह आठ बजे से यमुनानगर से करनाल से बिडौली होकर शामली जाएंगे। चुन्हेटी कट से इन भारी वाहनों को नहीं उतरने दिया जाएगा।

  • शामली की ओर से अंबाला की ओर जाने वाला समस्त वाहन-चुन्हेटी कट से अंबाला बाइपास पर चढ़कर यमुनानगर और अंबाला चलेगा।

  • देहरादून और हरिद्वार की ओर से आने वाले हल्के वाहन व यात्री बस जिन्हें सहारनपुर और शामली जाना है, वह अंबाला बाइपास से चुन्हेटी कट से चलेंगे।

  • अंबाला से सहारनपुर आने वाले यात्री वाहन सभी बस कुम्हारहेड़ा बाइपास कट नकुड़ रोड चौकी मानकमऊ से संचालित होंगी।

  • नागल की ओर से आने वाले हल्के वाहन जिन्हें सहारनपुर शहर की ओर आना है। वह पेपर मिल से विश्वकर्मा चौक से अस्पताल चौक से अंबेडकर चौक से होकर आएंगे। नागल ब्लॉक तिराहे से सहारनपुर शहर की ओर किसी भी प्रकार का भारी वाहन 17 जुलाई सुबह आठ बजे से पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

  • सहारनपुर शहर से नागल की ओर जाने वाले हल्के वाहन वे लिंक रोड से होकर अंबेडकर चौक से अस्पताल चौक से विश्वकर्मा चौक से होकर जाएंगे।

  • विकास नगर व बेहट की ओर से आने वाले हल्के वाहन जिन्हें सहारनपुर नगर, शामली व दिल्ली की ओर जाना वह थाना कोतवाली देहात से पुरानी चुंगी से नवाबगंज चौक से लिंक रोड से अंबेडकर चौक से अस्पताल चौक से विश्वकर्मा चौक से सदर तिराहे से पुलिस लाइन के सामने से कलेक्ट्रेट तिराहे से हसनपुर चौक से रामपुर मनिहारन से नानौता से होकर जाएंगे।

  • दिल्ली और शामली की ओर से आने वाले हल्के वाहन जिन्हें सहारनपुर नगर व विकास नगर की ओर जाना है। वह हसनपुर चौक से कलेक्ट्रेट तिराहा से दीवानी तिराहा से थाना सदर बाजार के सामने से विश्वकर्मा चौक से अस्पताल चौक से अंबेडकर चौक से लिंक रोड से पहलवान पीर से भारत माता चौक से पुरानी चुंगी से थाना कोतवाली देहात के सामने से होकर बेहट से बादशाही बाग से विकास नगर जाएंगे।

  • सहारनपुर में कांवड मेले के दौरान कांवड पैदल मार्ग पर हल्के तथा भारी वाहनों का आवागमन 17 जुलाई की सुबह आठ बजे से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

  • कांवड़ियों के आवागमन के मार्ग पर लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली, रेत बजरी एंव भूसा आदि से भरे ट्रैक्टर-ट्राली का आना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

  • अति आवश्यक सेवाओं, सब्जी आदि की गाड़ियों को रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक वाहन पास द्वारा अनुमति प्रदान की जाएंगी। अन्य कोई भी भारी वाहन 17 जुलाई को सुबह पांच बजे शहर में प्रतिबंधित रहेगा।


Spread the love