प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अमेरिका के लिए रवाना हुए। वह 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा के लिए नई दिल्ली से रवाना हो गए। पीएम पहले आधिकारिक दौरे के प्रथम चरण में अमेरिका जाएंगे। अमेरिका के दौरे में अहम एजेंडा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग रहेगा। इसके अलावा दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापार व निवेश साझेदारी और प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, अंतरिक्ष, विनिर्माण और निवेश जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।