सियासी ब्रेकिंगः दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले पंजाब के सीएम मान! पीएम ने गर्मजोशी के साथ की मुलाकात, दी बधाई

Spread the love

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी मान से गर्मजोशी के साथ मिले। इस दौरान सीएम मान जैसे ही पीएम मोदी के पास पहुंचे तो पीएम ने आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम मान को जीत और मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी।
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान भगवंत मान ने पीएम मोदी से मुलाकात में रूरल डेवलपमेंट फंड की 1082 करोड़ रुपये की रोकी गई राशि सहित कई अन्य मुद्दे उठाया। पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने के बाद भगवंत मान दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आप के कन्‍वीनर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। पंजाब के राजनीतिक हालात सहित विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत की। माना जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री भाखड़ा ब्‍यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) सदस्यों की नियुक्ति के नियमों में बदलाव व सीमा सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले प्रोटोकाल के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बताया जाता है कि भगवंत मान की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ दोपहर बाद मुलाकात हुई। बतौर सांसद भले ही भगवंत मान प्रधानमंत्री से लोकसभा में मिलते रहते हों लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी पीएम से यह पहली मुलाकात हैगी।


Spread the love