2 जुलाई तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी! गुजरात में 30 घंटों से हो रही आफत की बारिश

Spread the love

इन दिनों देश के कई राज्यों में आफत की बारिश हो रही है। आज सुबह ही दिल्ली में बारिश हुई है। जिसकी वजह से दिल्ली में जगह जगह पानी भर गया और कई हिस्सों से पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आई। मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। वहीं आईएमडी ने 2 जुलाई तक कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिन के दौरान हल्की लेकर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। आईएमडी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, कि उत्तराखंड में 3 और 4 जुलाई को; पश्चिमी राजस्‍थान और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में शनिवार, पूर्वी राजस्‍थान और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में 1 जुलाई को अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य भारत में हल्की/मध्यम से लेकर व्यापक वर्षा हो सकती है।

बता दें आईएमडी ने पूर्व और आसपास के पूर्वोत्तर भारत के लिए कहा कि अगले पांच दिन उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, असम और मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल में भी 3 जुलाई को; 3 जुलाई को झारखंड और 3 और 4 जुलाई को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना बताई गई है। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मुंबई महानगर और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने के कारण शुक्रवार को सुबह जगह-जगह जलभराव होने से सड़क यातायात प्रभावित हुआ और स्थानीय ट्रेन सेवाएं कुछ हद तक धीमी हो गईं। वहीं अगले 24 घंटे के लिए, आईएमडी मुंबई ने शहर और उसके उपनगरों में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं गुजरात की बात करें तो वहां पिछले 30 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश आफत बनी हुई है। वहीं वर्षा जनित घटनाओं में पिछले दो दिन में राज्य में नौ लोगों की मौत हुई है। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 30 घंटों में 200 मिमी से ज्यादा वर्षा हुई है। वहीं अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि विभिन्न जिलों में शनिवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है और रविवार तथा सोमवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। बता दें शुक्रवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों की सड़कें बंद हो गई हैं।


Spread the love