उत्तराखण्डः अन्य राज्यों में प्रचार करने जायेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत! कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

Spread the love

देहरादून। लोकसभा चुनाव अपने अपने चरम पर हैं। उत्तराखंड में बीते 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के नेता अन्य प्रदेशों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अन्य राज्यों में कमान संभालेंगे। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में हरीश रावत ने खुद चुनाव ना लडकर अपने बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से चुनाव लड़ाया और बेटे वीरेंद्र रावत के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार प्रसार भी किया। अब हरीश रावत अन्य राज्यों में जाकर कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री रावत का कहना है कि भले ही उनकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन अन्य राज्यों में वह चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि 16, 17 मई में हरीश रावत दिल्ली में प्रचार करेंगे और इसके बाद हरियाणा में भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे।


Spread the love