उत्तराखण्डः बारिश का अलर्ट! सीएम धामी पहुंचे आपदा आपातकालीन परिचालन केंद्र, हालातों की ली जानकारी

Spread the love

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सचिवालय स्थित राज्य आपदा आपातकालीन परिचालन केन्द्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। वहीं सोमवार को चंबा में मलबे में दबकर हुई पांच लोगों की मौत के मामले में भी जानकारी ली। बता दें कि मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद शासन-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। कहा कि इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।


Spread the love