उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त! नदी में समाई सड़क, उफनाए गदेरे में बही कार

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश लगातार आफत बनकर बरस रही है। बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। कोटद्वार में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है। कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कई जगह मलबा आया है। वहीं एक स्थान पर सड़क खोह नदी में समा गई। इसके साथ ही आठ दिन बाद भारी वाहनों के लिए खुला हाईवे फिर से बंद हो गया है। इधर सुबह कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।


Spread the love