उत्तराखण्डः बाजपुर के राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुआ समर कैंप! बच्चों ने उठाया रंगारंग गतिविधियों का लुत्फ

Spread the love

बाजपुर। राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाजपुर में कक्षा नर्सरी से पंचम तक के बच्चों के तीन दिवसीय समर कैंप रंगारंग गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ। कैंप के तीसरे दिन आज छात्र-छात्राओं ने रंगोली, नृत्य, योग एवं स्विमिंग की गतिविधियों में प्रतिभा किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कुकिंग कंपटीशन आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मणि त्रिपाठी ने बच्चों के जीवन में समर कैंप की भूमिका विषय में विस्तार से चर्चा की। उनके अनुसार पढ़ाई से अलग छात्र गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का एक अच्छा अवसर समर कैंप के रूप में बच्चों को मिलता है। जिसमें वह तरह-तरह की गतिविधियां जैसे योग, नृत्य, गायन, रंगोली में प्रतिभाग करते हैं। इसी के साथ में बहुत से बौद्धिक एवं शारीरिक खेलों में प्रतिभा कर अपनी बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास करते हैं। इन कैम्पों का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की अन्य क्षमताओं को विकसित करना है।


Spread the love