रानीखेत। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री तथा नैनीताल-अधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रानीखेत पहुंचकर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूथ संख्या 135 में मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में खासा उत्साह है जनता ने चुनाव अपने हाथ में ले लिया है।कहा कि उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटें भारी बहुमत से जीत रहे हैं। पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है। इस दौरान भट्ट के साथ उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट ने भी यहां मतदान किया।