उत्तराखण्डः विश्व पर्यावरण दिवस आज! पौड़ी में वन विभाग ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, लोगों से की खास अपील

Spread the love

पौड़ी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग सिविल सोयम की ओर से रांसी मैदान के समीप आज वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद कंडोलिया टेका मोटर मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप कुमार धोलाकंड़ी ने बताया कि पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर टेका मोटर मार्ग पर विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। जिसमें देखा गया कि लोगों द्वारा प्लास्टिक के खाली पैकेट, बोतले इत्यादि समान जंगलों में फेंका जा रहा है जिससे पर्यावरण तो दूषित हो ही रहा है साथ ही इस प्लास्टिक से जंगल भी बर्बाद होते जा रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि यह स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और यहां पर आकर प्रकृति का आनंद ले यदि कुछ खाने पीने का बचत समान है उसे समीप वाले कूड़ेदान में फेके ताकि जंगल और पर्यावरण दोनों सुरक्षित रहें। वहीं वन पंचायत सरपंच बकुल रावत ने कहा कि कंडोलिया से टेका जाने वाले मार्ग पर कुछ लोग समय-समय पर बैठकर शराब इत्यादि का सेवन करते हैं जिससे सामाजिक माहौल तो खराब हो ही रहा है। साथ ही जंगलों में फेके जा रहे हैं कूड़े से भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने वन विभाग पौड़ी और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए जो सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब का सेवन करते हैं और बाद में खाने-पीने के समान को जंगलों में फेंक कर जंगलों की सुंदरता को भी खराब कर रहे हैं।


Spread the love