बड़ी खबरः संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का मामला! दो राज्यों की पुलिस को मोची की तलाश, जानें क्या है माजरा

Spread the love

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के मामले में पुलिस की जांच जारी है। अब दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के जूते के छेड़छाड़ करनेवाले मोची की तलाश के लिए यूपी पुलिस से मदद मांगी है। आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने इन मोची से अपने जूते में स्मैक कनस्तर को फिट करने के लिए छेद किए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस मोची को मामले में गवाह बनाना चाहती है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सागर ने पहले खुद जूते बदलने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर उसने मोची से संपर्क किया, जो साइकिल से लखनऊ के आलमबाग गया था। दिल्ली पुलिस की एक टीम इस महीने की शुरुआत में मोची की तलाश के लिए लखनऊ गई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने घर के पास एक दुकान से 595 रुपये में दो जोड़ी जूते खरीदे और मोची से संपर्क किया, जो आलमबाग में आया था।  बता दें, 13 दिसंबर को 2001 के संसद आतंकवादी हमले की बरसी पर सागर और मनोरंजन ने दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और स्मैक कनस्तर से पीला धुआं छोड़ा था। बाद में सांसदों ने दोनों को कब्जे में ले लिया था। मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।


Spread the love