बड़ी खबरः दिवाली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया तोहफा! फ्री गैस सिलेंडर वितरण अभियान का क‍िया शुभारंभ, कही बड़ी बात

Spread the love

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दो निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर (रिफिल) देने के अभियान का शुभारंभ किया। लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से 10 लाभार्थियों को सब्सिडी की राशि के चेक का वितरण भी किया। मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का लाभ प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को मिलेगा और सब्सिडी मद में राज्य सरकार 2,312 करोड़ रुपये व्यय करेगी। योजना के शुभारंभ के मौके पर 54 लाख से अधिक परिवारों के लिए सब्सिडी की राशि तेल कंपनियों के खाते में भेजी गई। योजना के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने लोक कल्याण संकल्प पत्र का भी जिक्र किया। कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व हमने लोक कल्याण संकल्प पत्र में दीपावली व होली में मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, उसी क्रम में आज इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। 1.75 करोड़ परिवारों के लिए सरकार 2312 करोड़ रुपये की राशि दे रही है।


Spread the love