बड़ी खबरः जय शाह फिर बने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन! वार्षिक आम बैठक में कार्यकाल विस्तार को मिली मंजूरी

Spread the love

नई दिल्ली। बीसीसीआई के सचिव जय शाह एक बार फिर एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बन गए हैं। बुधवार को बाली में एसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में उनके कार्यकाल विस्तार को एक और वर्ष के लिए सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। एसीसी की ओर से बुधवार 31 जनवरी 2024 को जारी बयान में कहा गया है कि जय शाह के विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने किया था। जय शाह के नामांकन को सभी एसीसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन दिया था। बता दें कि जय शाह जनवरी 2021 में सबसे पहले एसीसी के चेयरमैन बने थे। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन से यह जिम्मेदारी संभाली थी। कार्यकाल में मिले इस विस्तार के बाद जय शाह ने एक रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है। दरअसल, वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गए हैं।


Spread the love