देहरादून: पीएम मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को एसटीएफ ने दबोचा

Spread the love

देहरादून। देश भर के अलग-अलग राज्यों में पीएम मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगी करने वाले 2 साइबर ठगों को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इन दोनों अभियुक्तों के पास से एसटीएफ ने ₹ 1,31,100 बरामद किए हैं, जबकि 14 सिम कार्ड 11 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, दो पासबुक और 7 अलग-अलग बैंक की चेक बुक भी बरामद की गई है। विभिन्न पोर्टल पर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ऑनलाइन ठगी की जा रही थी। उत्तराखंड एसटीएफ ने सभी पोर्टल का अवलोकन किया और ऑनलाइन ठगी करने वाले कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर का पता लगाया, जो देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय थे और इन्हीं नंबरों के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों में कई लोगों के साथ साइबर ठगी की घटनाएं अंजाम दी गई थी। उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून के प्रेम lनगर से दो संदिग्ध अभियुक्त राहुल चौधरी और सिद्धांत चौहान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि इस नेटवर्क का सरगना दीपक राज शर्मा है जिसने उन्हें इस काम के बारे में जानकारी दी थी। एसटीएफ ने बताया कि इस गुरु से जुड़े कई लोग तेलंगाना, आंध्र, कर्नाटक और महाराष्ट्र मैं लोगों को योजना के नाम पर ठगा करते थे और प्रत्येक सप्ताह करीब 5 से 6 लख रुपए की ठगी कर लेते थे। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड दीपक राज शर्मा ठगी के पैसे से देहरादून के सुद्धोवाला एक जमीन खरीद कर उस पर अपना हॉस्टल बना रहा है, जबकि ठाकुरपुर में उसकी एक गारमेंट की दुकान भी है। फिलहाल एसटीएफ के पास ठगी के शिकार हुए 35 लोगों की शिकायत आई है जिसके आधार पर गिरोह के सरगना और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।


Spread the love