तुला राशि ::- आज धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी, काम करते समय सजग रखना होगा, विदेश में नौकरी करने का अवसर मिल सकता है। व्यापारियों को थोड़ा सतर्कता बरतते हुए काम करना होगा अन्यथा ग्राहकों से वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।आज आपके विरोधी सक्रिय नजर आएंगे। खानपान का ध्यान रखें,अनियंत्रित भोजन रोग बढ़ा सकते है, घर की वरिष्ठ महिला का आशीर्वाद प्राप्त होगा,बच्चों के स्वभाव पर ध्यान रखें अन्यथा उनकी बुरी आदतें परेशानी में डाल सकती है।
किसी शुभ सूचना के मिलने से उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा,पिछले काफी समय से चल रही कोई चिंता दूर होगी। ध्यान रखिए कि खुद के विकास के लिए थोड़ा स्वार्थी होना भी जरूरी है। खासतौर पर महिला वर्ग के लिए समय ज्यादा अनुकूल है।