हवा में जहरः गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली-एनसीआर! आसमान ने ओढ़ी धुंध की चादर, फिर जहरीली हवा के साथ हुई सुबह की शुरूआत

Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हवा में लगातार जहर घुल रहा है। पराली और गाड़ियों के धुएं ने दिल्ली-एनसीआर को गैस चैंबर में तब्दील कर दिया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आरके पुरम का AQI 500 पहुंच गया। 9 जगहों पर यह 490 या इससे उपर बना हुआ है। पराली का प्रदूषण जहां इस सीजन का सबसे ज्यादा 35.42 फीसदी रहाए वहीं गाड़ियों का धुआं भी 11.55 फीसदी रहा। हेल्थ इमरजेंसी शुरू होने के बावजूद ग्रैप के सबसे सख्त कदम स्टेज-4 को लागू नहीं किया जा सका। इसकी वजह यह रही कि प्रदूषण थोड़ा कम होने लगा। शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली का AQI 504 दर्ज किया गया। दिल्ली में प्रदूषण के इजाफे के साथ अब जोनल और स्टेट स्कूल लेवल के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं। शुक्रवार को दिल्ली शिक्षा निदेशालय की स्पोर्ट्स ब्रांच की ओर से आदेश दिया गया कि खराब हवा के बीच स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए सभी जोनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स/ इवेंट्स तुरंत प्रभाव से अगले आदेश तक बंद कर दिए जाएं। ब्रांच ने कहा है कि इस आदेश का पालन नहीं करने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा। कमजोर पड़ी हवाओं ने पराली और गाड़ियों के धुएं को इस कदर राजधानी में लॉक कर दिया है कि धुएं की मोटी चादर बिछ गई है। विजिबिलिटी महज 500 मीटर रह गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन इसी तरह के हालात रहने के आसार हैं। हवाओं की स्पीड नहीं बढ़ेगी। 6 नवंबर तक हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं।


Spread the love