यह एक प्रोपेगेंडा पीस है.. PM मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर MEA का करारा जवाब

Spread the love

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को हमेशा धूमिल करने की कोशिश की जाती है। चाहे वो कोरोना काल हो या फिर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मसला हो विदेशी मीडिया हमेशा भारत के खिलाफ एक प्रोपगैंडा तैयार करता है जिससे वैश्विक मंच पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश की जाती है। इसी क्रम में अब ब्रिटेन की ब्रॉडकास्टिंग कंपनी बीबीसी ने पीएम मोदी को लेकर प्रोपगैंडा फैलाने की कोशिश की है। दरअसल पीएम मोदी और भारत के मुस्लिम के बीच तनाव को लेकर एक सीरीज बनाई गई है। सीरीज का नाम इंडिया: द मोदी क्‍वेश्‍चन है। सीरीज में दो एपिसोड दिखाए गए है। जिसको लेकर अब पूरे भारत ही नहीं ब्रिटेन में भी हंगामा मचा गया है।

इतना ही नहीं भारत के प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बीसीसी रिपोर्टिंग को लेकर खुद ब्रिटिश सांसद का भी आक्रोश देखने को मिला है। ब्रिटिश संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रामी रेंजर ने पीएम मोदी के खिलाफ गलत रिपोर्टिंग करने पर बीबीसी को फटकार लगाई है। उन्होंने इस सीरीज की कड़ी निंदा की है। इसी बीच अब BBC की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर भारत सरकार का रिएक्शन सामने आया है। विदेश मंत्रालय ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बीबीसी द्वारा रिलीज डॉक्यूमेंट्री को दुष्प्रचार का हिस्सा बताया है। हमें लगता है कि यह एक प्रोपोगेंडा पीस है। ये कॉलोनियल माइंडसेट है और इसका कोई उद्देश्य है। आप स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सवाल उठता है कि इस सीरीज का उद्देश्य क्या है? इसके पीछे क्या एजेंडा है।

बता दें कि पीएम मोदी पर बनी ब्रिटिश चैनल की प्रोपोगेंडा सीरीज को यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई थी। जिसमें पीएम मोदी और भारत के मुस्लमानों के बीच तनाव के लेकर दर्शाया गया था। सीरीज के सामने के भारत में जमकर बवाल देखने को मिला। लेकिन विवाद को बढ़ता देख इस डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया।


Spread the love