नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को हमेशा धूमिल करने की कोशिश की जाती है। चाहे वो कोरोना काल हो या फिर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मसला हो विदेशी मीडिया हमेशा भारत के खिलाफ एक प्रोपगैंडा तैयार करता है जिससे वैश्विक मंच पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश की जाती है। इसी क्रम में अब ब्रिटेन की ब्रॉडकास्टिंग कंपनी बीबीसी ने पीएम मोदी को लेकर प्रोपगैंडा फैलाने की कोशिश की है। दरअसल पीएम मोदी और भारत के मुस्लिम के बीच तनाव को लेकर एक सीरीज बनाई गई है। सीरीज का नाम इंडिया: द मोदी क्वेश्चन है। सीरीज में दो एपिसोड दिखाए गए है। जिसको लेकर अब पूरे भारत ही नहीं ब्रिटेन में भी हंगामा मचा गया है।
इतना ही नहीं भारत के प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बीसीसी रिपोर्टिंग को लेकर खुद ब्रिटिश सांसद का भी आक्रोश देखने को मिला है। ब्रिटिश संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रामी रेंजर ने पीएम मोदी के खिलाफ गलत रिपोर्टिंग करने पर बीबीसी को फटकार लगाई है। उन्होंने इस सीरीज की कड़ी निंदा की है। इसी बीच अब BBC की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर भारत सरकार का रिएक्शन सामने आया है। विदेश मंत्रालय ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है।
UK PM Rishi Sunak says he doesn’t agree with characterisation of PM Modi as done by BBC.
India-UK relations esp FTA under conservatives is irritating the left lobby in Britain clearly pic.twitter.com/akdlFHQKcJ
— Monica Verma (@TrulyMonica) January 19, 2023
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बीबीसी द्वारा रिलीज डॉक्यूमेंट्री को दुष्प्रचार का हिस्सा बताया है। हमें लगता है कि यह एक प्रोपोगेंडा पीस है। ये कॉलोनियल माइंडसेट है और इसका कोई उद्देश्य है। आप स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सवाल उठता है कि इस सीरीज का उद्देश्य क्या है? इसके पीछे क्या एजेंडा है।
#WATCH हमें लगता है कि यह एक प्रोपोगेंडा पीस है। इसकी कोई वस्तुनिष्ठता नहीं है, यह पक्षपातपूर्ण है। ध्यान दें कि इसे भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है: हाल ही में प्रकाशित की गई BBC की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर MEA प्रवक्ता अरिंदम बागची pic.twitter.com/tej6qFiC1H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2023
बता दें कि पीएम मोदी पर बनी ब्रिटिश चैनल की प्रोपोगेंडा सीरीज को यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई थी। जिसमें पीएम मोदी और भारत के मुस्लमानों के बीच तनाव के लेकर दर्शाया गया था। सीरीज के सामने के भारत में जमकर बवाल देखने को मिला। लेकिन विवाद को बढ़ता देख इस डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया।