उत्तराखण्डः जिलाधिकारी के दरबार में उमड़े फरियादी! 112 मामलों का हुआ निस्तारण, डीएम सोनिका ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Spread the love

देहरादून। डीएम कार्यालय में जनता दरबार में 112 मामलों का निस्तारण किया गया। देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी बिजली, पानी, सड़क, पेंशन जैसे तमाम विषय सामने आए हैं। सभी विषयों पर त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद से देहरादून की जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार को जनता दरबार लगाया जाता है। जनता दरबार में आम जनता की समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर जिलाधिकारी की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं। कई ऐसे मामले हैं जिनका मौके पर ही निस्तारण किया जाता है और कुछ ऐसे विषय होते हैं जिन पर अधिकारी जांच के बाद आगे की कार्यवाही करते हैं।


Spread the love