उत्तराखण्डः घर पर मतदान की सुविधा पाकर खुश हुए बुजुर्ग! उत्साह के साथ किया मतदान

Spread the love

रुद्रप्रयाग। चुनाव पोलिंग पार्टिंयों की ओर से घर-घर जाकर दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान कराया गया। खासकर बुजुर्ग महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की यह अच्छी पहल है, जिससे बुजुर्ग मतदाधिकारी अपने मत का प्रयोग घर से ही कर पा रहे हैं। बता दें कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने और शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता जो निर्वाचन के दिन अपने पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंच सकते, ऐसे मतदाताओं को जनपद की दोनों विधानसभाओं में घर-घर जाकर पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान कराया जा रहा है। दोनों विधान सभाओं में 67 दिव्यांग मतदाता तथा 335 मतदाता 85 आयु वर्ग से अधिक के हैं, जिन्होंने फार्म-12डी में आवेदन कर घर पर ही अपने मतदान कराए जाने की मांग की थी। ऐसे मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जो 12 अप्रैल तक रहेगी।


Spread the love