उत्तराखण्डः पौड़ी पहुंचे निर्वाचन आयोग के नामित व्यय प्रेक्षक! अधिकारियों संग की बैठक, चेक पोस्ट पर कड़ा पहरा रखने के निर्देश

Spread the love

पौड़ी। भारत निर्वाचन आयोग के नामित व्यय प्रेक्षक उमाशंकर प्रसाद ने पौड़ी पहुंचकर लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारियों समेत व्यय का लेखा जोखा रखने वाले सहायक नोडल अधिकारी और एसएसपी पौड़ी के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए। कहा कि व्यय से संबंधित सभी अधिकारी चुनाव के दौरान निष्पक्षता व सजगता से कार्य करें। वहीं राज्य व जनपद की सीमा से लगे सभी चेक पोस्ट पर कड़ा पहरा दिया जाए, जिससे चुनाव को धन बल और शराब के बलबूते पर प्रभावित न किया जा सके। वहीं प्रेक्षक ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को अनिवार्य रूप से बैंक एकाउंट खुलवाने को कहा, जिससे ऑनलाइन पेमेंट का हिसाब भी मिल सके। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि सभी चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरों लगाए हुए हैं और एसटीएफ और पुलिस का कड़ा पहरा है। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक ने बताया की चुनाव को संपन्न करवाने के लिए फिलहाल सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई हैं।


Spread the love