उत्तराखण्डः दीपावली के मद्देनजर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुरू की वायु प्रदूषण की निगरानी

Spread the love

हल्द्वानी। दीपावली पर प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है जिसको देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण की निगरानी शुरू कर दी है। प्रदूषण विभाग ने हल्द्वानी और नैनीताल में मशीनों के माध्यम से वायु प्रदूषण की निगरानी करनी शुरू कर दी है, जिससे दीपावली से अगले एक सप्ताह तक वायु प्रदूषण की निगरानी की जाएगी।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वायु प्रदूषण की निगरानी और उसकी सैंपलिंग करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसको देखते हुए हल्द्वानी और नैनीताल शहर में एक-एक मशीन लगाई गई है जो दीपावली से एक सप्ताह पहले और दीपावली के एक सप्ताह बाद तक की वायु प्रदूषण की गुणवत्ता की जांच करेगी जिसकी रिपोर्ट केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास भेजी जाएगी। क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि हल्द्वानी शहर का वर्तमान में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 98 जबकि नैनीताल का 68 दर्ज किया गया है जो कि धीरे धीरे दीपावली तक बढ़ जायेगा, हल्द्वानी शहर का दिवाली पर एक्यूआई 200 से अधिक रहता है जिसको लेकर आज से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।


Spread the love