उत्तराखण्डः रुड़की में सिंचाई विभाग ने बंद कराया अंग्रेजों के जमाने में बना पुल! ग्रामीणों में आक्रोश, कही बड़ी बात

Spread the love

हरिद्वार। रुड़की के लिबरहेड़ी गांव में अंग्रेजों के जमाने से बने गंग नहर के पुल को सिंचाई विभाग ने बंद कर दिया। पुल बंद होने से ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है। बता दें कि लगभग डेढ़ सौ साल पुराने पुल की अवधि समाप्त हो चुकी है और वह पूरी तरह से जर्जर हो गया है। जिसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पुल पर दीवार खड़ी करवा दी, जिसके बाद ग्रामीणों में गुस्सा पैदा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग को पहले दूसरा पुल बनवाना चाहिये था क्योंकि पुल के बंद होने से ग्रामीणों को कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। साथ ही पुल पार बच्चों का स्कूल है और पुल बंद होने से छोटे बच्चों को कई किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद ही स्कूल जाना पड़ेगा। वहीं सिंचाई विभाग के ठेकेदार का कहना है कि उसे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुल बंद करने के आदेश दिए है जिसको लेकर वह पुल बंद करा रहे हैं।


Spread the love