उत्तराखण्डः युवक की मौत पर बवाल! ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा, गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम पर लगाए आरोप

Spread the love

हरिद्वार। रुड़की के गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में देर रात गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक युवक का पीछा किया जा रहा था, तभी युवक बचने के लिए गांव के तालाब में कूद गया। जहां पर डूबने से उसकी मौत हो गई है। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जबरदस्त हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक देर रात गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक स्कूटी पर सवार होकर संरक्षित पशु का मांस लेकर जा रहा है। सूचना मिलने पर टीम के द्वारा युवक का पीछा किया गया। इसके बाद युवक बचने के लिए माधोपुर गांव के तालाब में कूद गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जबरदस्त हंगामा किया और गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम पर मृतक को मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। जिसके चलते मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मृत के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


Spread the love