केजरीवाल के बाद जदयू ने भी किया सत्यपाल मलिक का समर्थन, पुलवामा की घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने सरकार पर खड़े किये थे सवाल

Spread the love

पटना। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक से सीबीआइ की पूछताछ की तारीख तय होने पर जदयू खुलकर उनके समर्थन में उतरकर आ गई है। सत्यपाल मलिक ने पुलवामा की घटना पर एक इंटरव्यू में सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि मलिक साहब आप लड़ते रहें, जो कायर हैं वे अपने विरोधियों पर सत्ता का इस्तेमाल करते हैं।

उनको पता नहीं है कि देश की जनता सब देख रही है। आपने जिस दिन रहस्योद्घाटन किया उसी दिन ऐसी संभावना थी। ललन सिंह ने अपने ट्वीट के साथ आजादी के आंदोलन का एक तराना भी लिखा है। उन्होंने लिखा- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है। इसके पूर्व सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू के तुरंत बाद ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह मांग की थी कि उन्हें देश की जनता के समक्ष वास्तविकता स्पष्ट करनी चाहिए। जिस तरह से सीआरपीएफ के 40 जवान की शहादत पुलवामा में हुई, ऐसी स्थिति में आखिर देश की रक्षा करने हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहने वाले नौजवानों की जिंदगी के साख खिलवाड़ करने का दोषी कौन है?

मलिक से सीबीआई ने बीमा घोटाले में मांगा है जवाब
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से केंद्र शासित प्रदेश में कथित बीमा घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने इस मामले में सत्यपाल मलिक से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। सीबीआई ने पिछले साल कथित घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ की थी।

केजरीवाल ने भी किया था मलिक का समर्थन
इधर, इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सत्यपाल मलिक का समर्थन किया था। केजरीवाल ने भी ट्वीट कर लिखा था कि पूरा देश आपके साथ है। खौफ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर। वो कायर है, सीबीआई के पीछे छिपा है। जब जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुकाबला किया। वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, गद्दार है। वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता। आप आगे बढ़ो सर।

इधर, जदयू ने जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि जहरीली शराब से होने वाली मौत के मामले में भाजपा शासित राज्य शीर्ष पर हैं। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में यह स्थिति तब है जब गुजरात को छोड़ किसी भी राज्य में शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं है।


Spread the love