विवादित बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी सफाई, पीएम मोदी को बताया था जहरीला सांप 

Spread the love

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद फंस गए. जब बीजेपी ने उन्हें घेरा तो उन्हें अपने बयान पर सफाई देनी पड़ गई. खड़गे ने कहा- मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे. आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे. आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे. हालांकि जब बीजेपी ने उन्हें इस बयान पर घेर लिया तो उन्होंने कहा- मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता.
खड़गे ने ट्वीट किया- BJP की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण, गरीबों व दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है. मैंने इसी नफरत व द्वेष की राजनीति की चर्चा की. मेरा बयान न व्यक्तिगत तौर से प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए था ना किसी और व्यक्ति विशेष के लिए अपितु जिस विचारधारा का वो प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके लिए था.
उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हमारी लड़ाई निजी लड़ाई नहीं है. वैचारिक लड़ाई है. मेरा इरादा किसी की भावना आहत करने का नहीं था और अगर जाने अनजाने में किसी की भावना आहत हुई तो ये मेरी मंशा कदापि नहीं थी और न ही यह मेरे लम्बे राजनीतिक जीवन का आचरण है.
खड़गे ने अपने ट्वीट में लिखा- मैंने सदा दोस्तों व विरोधियों के प्रति राजनीतिक शुचिता की मर्यादाओं और परंपराओं को निभाया है और जीवन के आखिरी सांस तक निभाऊंगा. मैं बड़े पदों पर बैठे लोगों की तरह व्यक्तियों और उनकी तकलीफों का मजाक नहीं उड़ाता क्योंकि मैंने गरीबों व दलितों का दुख दर्द देखा भी है और सहा भी है. पांच दशकों से भाजपा तथा RSS की विभाजनकारी विचारधारा से, उनके नेताओं से, मेरा विरोध हमेशा से रहा है. मेरी राजनीतिक लड़ाई उनकी राजनीति के खिलाफ थी, है और हमेशा रहेगी.
नफरत वही है, जो बाहर निकलकर आ रही
वित्तमंत्री निर्मला सीतारण ने ट्वीट किया- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, “मोदी एक जहरीले सांप की तरह हैं.” चौंकाने वाली बात यह है कि खड़गे जी, जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, वह पीएम के बारे में ऐसा बोलते हैं. अब अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं. नफरत वही है जो बाहर निकलकर आ रही है. खड़गे जी को माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस ने देश-समाज में बोया जहर: नित्यानंद राय
गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने खड़गे के बयान पर ट्वीट किया- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने प्रधानमंत्री जी के लिए ‘जहरीला सांप’ जैसे आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. खड़गे जी, जहर तो कांग्रेस ने बोया. समाज में विभाजन का जहर, देश के बंटवारे का जहर, भ्रष्टाचार का जहर, राजनीति में वंशवाद का जहर- सब कांग्रेस के बोये जहर हैं.
तो क्या खड़गे भारत पर कर रहे थे हमला?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान इस बात का प्रतिबिंब है कि गांधी परिवार पीएम के बारे में क्या महसूस करता है. उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि वह भाजपा की विचारधारा पर हमला कर रहे हैं. भाजपा की विचारधारा नेशन फर्स्ट की है, तो क्या वह कह रहे हैं कि वह पीएम मोदी पर हमला नहीं कर रहे थे, बल्कि वह भारत पर हमला कर रहे थे.
कांग्रेस का जहाज डूब रहा: बोम्मई
कर्टनाक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा- मल्लिकार्जुन खड़गे के मन में जहर है. उनका दिमाग पीएम मोदी और बीजेपी के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित है. इस तरह की सोच हताशा के कारण आती है क्योंकि वे उनसे राजनीतिक रूप से लड़ने में असमर्थ हैं और वे देख रहे हैं कि उनका जहाज डूब रहा है… लोग उन्हें सबक सिखाएंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर इस तरह की टिप्पणी करना कितना सही है? इस तरह की बातें करके ही कांग्रेस इस स्तर पर आ गई है. कांग्रेस के दोबारा सत्ता में आने का सवाल ही नहीं. कर्नाटक एक सुसंस्कृत जगह है, जहां हम सभी का सम्मान करते हैं. हम खड़गे का भी सम्मान करते हैं. यह निराशाजनक है कि उनके जैसे वरिष्ठ नेता ने यह बयान दिया.
नकली गांधी की सेवा करने वाले से क्या उम्मीद
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने ट्वीट किया- मैं इस बात से हैरान हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पीएम नरेंद्र मोदी को एक जहरीला सांप कहकर बुला रहे हैं. आखिर भारत के लोग उस व्यक्ति से क्या उम्मीद कर सकते हैं, जो भारत माता के बजाय “नकली गांधी” की सेवा करता है? खड़गे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको स्वस्थ करें.

Spread the love