सरकारी वकील हटाने की मांग पर डटे अंकिता के माता पिता के समर्थन में उतरे कांग्रेसी।

Spread the love


पौड़ी जिले के अंकिता केस की कोटद्वार कोर्ट में अगली सुनवायी 17 जुलाई से पूर्व अंकिता के माँ-बाप की केस के सरकारी वकील जितेंद्र रावत को न हटाये जाने पर धामी सरकार के खिलाफ गैरराजनीतिक धरने का बिगुल फूँक दिया गया है। पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल अंकिता के गाँव डोभ-श्रीकोट पहुँचे और उन्होंने अंकिता के माँ-बाप को आश्वासन दिया कि उनकी धामी सरकार से सरकारी वकील को हटाये जाने की माँग को पूरा करवाने और केस की ईमानदार पैरवी के लिये परिजनों की सहमति से नये वक़ील को नियुक्त किये जाने,समेत अंकिता को न्याय दिलाने के लिये जो भी प्रयास होंगे उनमें वे स्वयं और कांग्रेसजन हर सीमा तक सहयोग करेंगे,उन्होंने  अंकिता भंडारी के चाचा आशुतोष नेगी को दूरभाष पर आश्वासन दिया कि अगर इस हेतु धामी सरकार के खिलाफ धरना भी आयोजित करना पड़े,तो वे उस गैरराजनीतिक धरने में स्वयं और कांग्रेसजनो का पूरा सहयोग सुनिश्चित करेंगे।    

Spread the love