जानें भारत मे कहां और कितने बजे दिख सकता है साल का पहला चंद्रग्रहण? दुर्लभ बताया जा रहा है संयोग

Spread the love

दिल्ली: आज 5 मई की रात साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने वाला है जोकि बेहद दुर्लभ होता है और दशकों में एक से दो बार ही लगता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तरह का गहरा उपच्छाया चंद्र ग्रहण अगली बार साल 2042 में नजर आएगा. इस चंद्र ग्रहण को भारते से भी देखा जा सकता है. उपच्छाया चंद्र ग्रहण में पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक सीध में होते हैं और इस चंद्र ग्रहण में पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है. इससे चंद्रमा पर अंधकार तो होता है लेकिन सूर्य के किनारे से पड़ रही रोशनी से वह चमकता हुआ सा दिखता है. इस चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) को नंगी आंखों से देखना थोड़ा मुश्किल होता है और यह उपकरणों या फिर कैमरा आदि की मदद से देखा जा सकता है. हालांकि, आसमान पूरी तरह साफ हो तो इस चंद्र ग्रहण को देखने में अत्यधिक मुश्किल नहीं आती है.

 

भारत के किन शहरों में दिखेगा चंद्र ग्रहण
चंद्र ग्रहण 5 मई की रात 8 बजकर 44 मिनट पर लगना शुरू होगा और देररात 1 बजकर 1 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का परमग्रास रात 10 बजकर 52 मिनट पर होगा. इस चंद्र ग्रहण को भारत के अत्यधिक शहरों (Indian Cities) से देखा जा सकता है और लेकिन हर शहर में पूरी तरह से चंद्र ग्रहण दिखने का समय अलग-अलग हो सकता है. संसार के विभिन्न हिस्सों से चंद्र ग्रहण नजर आएगा जिनमें हिंद महासागर, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, अंटार्कटिका, यूरोप, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

भारत (India) के जिन शहरों में चंद्र ग्रहण दिखेगा वे हैं – सूरत, दिल्ली (Delhi), कानपुर, पुणे, मुबंई, चेन्नई, पटना, अहमदाबाद, वाराणसी, ऊटी, चंडीगढ़, उज्जैन, वाराणसी, मथूरा, कोहिमा, ईटानगर और इंफाल.

भारतीय शहरों में उपच्छाया चंद्र ग्रहण दिखने का समय
मुंबई – रात 8:44 से 1:01 एएम तक
दिल्ली – रात 8:44 से 1:01 एएम तक
हैदराबाद – रात 8:44 से 1:01 एएम
गुरुग्राम – रात 8:44 से 1:01 एएम
बैंग्लुरु – रात 8:44 से 1:01 एएम
कोलकाता – रात 8:44 से 1:01 एएम
चेन्नई – रात 8:44 से 1:01 एएम
भोपाल- रात 8:44 से 1:01 एएम
पटना- रात 8:44 से 1:01 एएम
चंदीगढ़- रात 8:44 से 1:01 एएम
अहमदाबाद – रात 8:44 से 1:01 एएम
गुवाहाटी – रात 8:44 से 1:01 एएम
विशाखापट्टनम – रात 8:44 से 1:01 एएम
रांची – रात 8:44 से 1:01 एएम
ईटानगर – रात 8:44 से 1:01 एएम
इंफाल – रात 8:44 से 1:01 एएम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हमारा न्यूज़ पोर्टल इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


Spread the love