पीएम मोदी ने अपनी मां को दी मुखाग्नि, 100 वर्ष की उम्र में हुआ हीरा बा का निधन

Spread the love

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार सुबह 3.30 बजे निधन हो गया. उनकी उम्र 100 साल थी. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. गुजरात के गांधीनगर में एक श्मशान घाट में साधारण तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया. उस अंतिम विदाई की कई भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

बड़ी बात ये रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां का अंतिम संस्कार काफी साधारण तरीके से संपन्न करवाया. कहने को वे देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उनकी मां की अंतिम विदाई में राजनेताओं का कोई मेला नहीं लगा. उनकी तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि बीजेपी शासित राज्य का कोई सीएम यहां नहीं आएगा. जिस समय पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी थी, तब सिर्फ उनके भाई, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कुछ दूसरे करीबी लोग शामिल हुए थे. पीएम ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपनी मां का अंतिम संस्कार किया था. अंतिम संस्कार के दौरान पीएम की आंखें नम थीं, मां को खोने का दर्द उनके चेहरे पर झलक रहा था.

हीरा बा की अंतिम विदाई

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. तब डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्टेबल बताया था, लेकिन शुक्रवार सुबह को वे इस दुनिया को अलविदा कह हमेशा के लिए चली गईं.पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने लिखा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. पीएम ने लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.

हीरा बा की अंतिम विदाई

अब प्रधानमंत्री मोदी की मां का जैसा व्यक्तित्व रहा, उसे देख हर कोई प्रभावित हो जाता था. जब आजतक ने साल 2012 में हीरा बा से बात की थी, उन्होंने जोश से कहा था कि उनका बेटा दिल्ली पर भी राज करेगा. बाद में 2014 में बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार भी बनी और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. जब पीएम मोदी कभी गुजरात दौरे पर आते थे, उनका अपनी मां से मिलने का कार्यक्रम जरूर होता था. उनकी हर उस मुलाकात की कई भावुक कर देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हैं. कई कार्यक्रमों में भी खुद पीएम ने अपनी मां का जिक्र कर काफी कुछ बताया है.


Spread the love