राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया अमृत उद्यान का उद्घाटन, 31 जनवरी से 8 मार्च तक इसकी खूबसूरती का आनंद उठा सकेंगे लोग

Spread the love

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan)के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान ( Amrit Udyan) कर दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu)ने रविवार को अमृत उद्यान का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति ने उद्यान उत्सव 2023 के तहत अमृत उद्यान का निरीक्षण भी किया. मुगल गार्डन का नाम बदलने की जानकारी शनिवार को राष्ट्रपति की उप-सचिव नविका गुप्ता ने दी थी. लोग 31 जनवरी से 8 मार्च तक इस उद्यान की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं.

राष्ट्रपति भवन की तरफ से बताया गया, ‘आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव की थीम को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है.’

 

ये उद्यान 15 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां आपको 138 तरह के गुलाब, 15 हजार से ज्यादा ट्यूलिप के बल्ब और 5 हजार से ज्यादा मौसमी फूलों की वैराइटी देखने को मिलेगी. इन फूलों की जानकारी के लिए भी एक्सपर्ट मौजूद हैं. वहीं, ज्यादातर पेड़ों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिन्हें मोबाइल से स्कैन करके आप इन पेड़ों के बारे में डिटेल जानकारी पा सकते हैं.


Spread the love