ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास इस एएसआई ने चलाई गोली

Spread the love

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास कुछ एक सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (ASI) ने ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Health Minister Naba Das) को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब नब दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. यह घटना यहां गांधी चौक के पास हुई जब नब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से उतरे और उनके समर्थक उन्हें माला पहना रहे थे. बताया जा रहा है कि तभी एक पुलिस एएसआई ने फायरिंग कर दी. उसका नाम गोपालचंद्र दास है.

सीने में गोली लगने से ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Health Minister Naba Das) घायल हो गए. बहरहाल मंत्री को बचा लिया गया और उनको झारसुगुड़ा अस्पताल ले जाया गया. ओडिशा के मंत्री ब्रजराजनगर में बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यालय का उद्घाटन करने वाले थे. रास्ते में गांधी चौक इलाके में वे कार से उतरे और पैदल ही नए बनाए गए पार्टी कार्यालय जाने वाले थे. तभी एएसआई ने उन पर फायर कर दिया. मंत्री नब दास को अब झारसुगुड़ा हवाई अड्डे ले जाया गया. ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Health Minister Naba Das) की सुरक्षा में इस तरह की बड़ी और घातक चूक कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर हमले पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि ‘मैं हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने को कहा गया है.’ओडिशा पुलिस के आईजी क्राइम को मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि ब्रजराजनगर के गांधी चौक की पुलिस चौकी में एएसआई की ड्यूटी थी. उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अचानक ही मंत्री नब दास पर फायर कर दिया.


Spread the love