कर्नाटक में चुनावी दौरे पर पहुंचे राहुल ने जनसभा में साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा उद्योगपतियों का कर्ज हो सकता है माफ तो गरीब किसानों का क्यों नही?

Spread the love

कर्नाटक: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार से कर्नाटक के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर हैं. उन्होंने यहां बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का पूरा ध्यान एक या दो उद्योगपतियों पर है जबकि किसानों की अनदेखी की जा रही है. राहुल गांधी ने कहा कि आज अडानी और अंबानी पर हजारों करोड़ रुपये का कर्ज है. उन्हें बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है और बड़ी आसानी से उनके लोन माफ भी कर दिए जाते हैं. लेकिन गरीब किसानों के साथ ऐसा नहीं होता. इसलिए देश में समानता जरूरी है. अगर आप बड़े उद्योगपतियों के बैंक लोन माफ करते हैं, तो किसानों का कर्ज भी माफ करना होगा.

‘केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर जीएसटी में बदलाव’
उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कर्नाटक की सरकार बनती है तो किसानों को उनकी फसल के बढ़िया दाम मिलेंगे. महंगाई बढ़ रही है. गैस सिलेंडर, पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं लेकिन इस महंगाई के दौर में आपकी जेब में कितना आता है?

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार मुट्ठीभर लोगों के हितों के लिए जीएसटी लेकर आई थी. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रभावशाली लोगों की मदद के लिए जीएसटी लाया गया था. जीएसटी इतना जटिल है कि बहुत से लोग इसे ठीक से समझ नहीं पाते. छोटे कारोबार बंद हो गए हैं. अगर हम केंद्र में सत्ता में आते हैं तो जीएसटी में बदलाव करेंगे. सिर्फ एक ही टैक्स होगा और वह भी न्यूनतम होगा.

‘देश के उद्योग पूंजीपतियों को सौंपे’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश के उद्योगों को कुछ उद्योगपतियों को सौंप दिया है. पूरी पूंजी कुछेक लोगों के हाथों में है और वे अपने हिसाब से बदलाव कर रहे हैं.

गांधी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हुई हैं लेकिन देश में दरें बहुत अधिक हैं. यहां सिर्फ दो से तीन उद्योपतियों को ही लाभ हो रहा है. यूपीए सरकार में सभी को बराबर तरजीह दी जाती थी. हम गरीबों के लिए मनरेगा लेकर आए और किसानों के कर्ज माफ किए. हमने गरीबों और किसानों के लिए काम किया.

राहुल गांधी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम कर्नाटक चुनाव जीतेंगे. हम 150 सीटों पर जीत दर्ज करेंगी जबकि बीजेपी को 40 सीटों से अधिक पर जीत नहीं मिल पाएगी.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

 


Spread the love