नवनिर्मित संसद भवन के उद्घाटन के दिन आम लोगों के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते

Spread the love

दिल्ली: 28 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कोई भी खलल न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। 28 मई को नई दिल्ली जिले की सभी रास्ते सुबह साढ़े पांच बजे से शाम तीन बजे तक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।

केवल सार्वजनिक परिवहन, सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवार, स्थानीय निवासी और आपातकालीन वाहनों को ही जाने दिया जाएगा। उद्घाटन वाले दिन जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में महिला खाप पंचायत करने की योजना है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की कोशिश होगी कि महिला खाप पंचायत को आयोजन न हो, इसको लेकर अनुमति नहीं दी गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जिले में 20 से ज्यादा कंपनी तैनात की जाएगी, जिसमें 10 से ज्यादा महिला कंपनी तैनात होंगी। इतना ही नहीं सूत्रों ने ये भी बताया कि संसद के पास के मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। 28 मई को दो मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए दिल्ली मेट्रो को पत्र लिखा गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला खाप पंचायत के समर्थन में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से किसान दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, तकरीबन 90 खाप पंचायतें, जिसमें लोगों की संख्या 3000 के करीब है, वो दिल्ली में दाखिल हो सकते हैं।

इसको लेकर अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग में तय किया गया है कि कोई भी दिल्ली में दाखिल न हो पाए। इसके लिए दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा। सूत्रों ने यह भी कहा है कि किसी अन्य वैकल्पिक जगह में खाप पंचायत की करने की बात पुलिस की तरफ से कहा गया है।

मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, तालकटोरा गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह रोड, गोल डाक खाना,अशोक रोड, पटेल चौक गोल चक्कर, विंडसर प्लेस, जनपथ, अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।


Spread the love